डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन शुरू, ऐसे करें आवेदन
Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2024 का आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है?
बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 का आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले ये देखना होगा की आपके पास आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज है या नहीं। इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको जिन जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी उसकी सूची नीचे दी गई है-
आवेदन का किसान पंजीयन संख्या
आवेदन का रंगीन फोटो फसल के खेत में
चालू मोबाइल नंबर
डीजल का रसीद पंजीकरण संख्या के 10 अंक अंतिम वाले
डीजल रसीद /कम्पूटराइज /डीजल रसीद का पंजीकरण संख्या के 10 अंक अंतिम वाले रसीद पर आवेदक का सिग्नेचर या अंगूठा का
निशान रसीद पर होना चाहिए
डीजल अनुदान हेतु दिशा-निर्देश
- किसान आवेदन में अपना नाम और अपने पिता/पति का नाम आधार में अंकित नाम के अनुसार ही डालें।
- डीजल रसीद कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल, रसीद पर पंजीकरण संख्या के अंतिम का 10 अंक, रसीद पर किसान का हस्ताक्षर/अंगूठा का निशान के बिना रसीद मान्य नहीं होगा | रसीद 26-07-2024 से 30-10-2024 तक का हीं मान्य होगा |
डीजल अनुदान की राशि आवेदक के आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जाएगी | अगर बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं होगा तथा NPCI से लिंक नहीं होगा तो वैसे किसानों को बैंक खाता में राशि अंतरित नहीं हो पायेगी | आपका बैंक खाता आधार एवं NPCI से लिंक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए https://resident.uidai.gov.in/bank-mapper लिंक पर क्लिक करें |
- आवेदन में कृषक को तीन प्रकार (स्वयं, बटाईदार, स्वयं+बटाईदार) से बांटा गया है। किसान किसी एक प्रकार के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।
- “स्वयं” की स्थिति में किसान थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “बटाईदार” की स्थिति में किसान खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा और अगल-बगल के किसानों के दो नाम और उनके द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- “स्वयं + बटाईदार” की स्थिति में किसान “स्वयं” के लिए थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ भूमि दस्तावेज और सत्यापित दस्तावेज तथा डीजल पावती अपलोड करेंगे और बटाईदार के लिए खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकवा, अगल-बगल के किसानों के दो नाम के प्रविष्टि के साथ साथ हस्ताक्षरित दस्तावेज फॉर्म डाउनलोड तथा कंप्यूटराइज्ड/डिजिटल डीजल पावती अपलोड करेंगे।
- किसान द्वारा दिये गए कुल पटवन का रकवा के अनुसार ही कुल अनुमानित अनुदान राशि का निर्धारण होगा जिसे आवेदन के समय ही डिस्प्ले किया जाएगा।
Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
बिहार डीजल अनुदान योजना का आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 का आवेदक करने के लिए सबसे पहले आप सभी को बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- आधिकारिक वेबसाइट पर आते ही आपके सामने डीजल अनुदान खरीफ 2024 के सेक्शन में आवेदन करने का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा जिसमे आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म आपके सामने आ जायेगा जिसके द्वारा आप अपना आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है
Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2024 के लिए आवेदन Details & Link |
Article Name |
Bihar Diesel Anudan Yojana Online 2024-25 |
Yojana Name |
Bihar Diesel Anudan Yojana |
Article Type |
Sarkari Yojana |
Apply Start Date |
26/07/2024 - 30/10/2024 |
Apply Mode |
Online |
Official Notification |
Click Here |
Online Apply Link |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
स्वयं + बटाईदार फॉर्म |
Click Here |
Conclusion of Bihar Diesel Anudan Yojana 2024
हमने इस आर्टिकल के मदद से आप सभी को बिहार डीजल अनुदान योजना 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। आशा करते है की आपको इस आर्टिकल के मदद से इस योजना के बारे में पूरी जानकारी समझ आ गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।
.........................................Thank you very much for visiting my page. ....................