Name of Post:

बिहार के सभी किसानों को फसल नुकसान पर मिलेगा 45 हजार तक अनुदान

Post Date / Update: 11 Oct 2024 | 03:08:56 PM
Short Information:
Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2024: बिहार राज्य कृषि विभाग के द्वारा “बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25″: का आवेदन शुरू कर दिया गया है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सभी किसानों को जिनका फसल बाढ़ के कारण क्षति हुआ है उन्हें 45 हजार तक का अनुदान दिया जाएगा।,Krishi Input Anudan का लाभ लेने के लिए आप सभी को ऑनलाइन Apply 2024

कृषि इनपुट अनुदान योजना-(2024-25)
वर्ष 2024-25 के खरीफ मौसम के सितम्बर माह में प्रथम चरण के वर्षापात से गंगा, कोशी तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि तथा पड़ोसी राज्यों एवं नेपाल मेंहुई अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के कारण अनुदान हेतु आवेदन प्रपत्र

Important Dates

  • Application Start Date : 05/10/2024
  • Last Date for Apply Online : Coming Soon

Application Fee

  • General / OBC / EWS :0
  • SC / ST / PH : 0

बिहार फसल इनपुट अनुदान योजाना 2024

बिहार कृषि विभाग के द्वारा सभी किसानों के लिए एक नई सूचना जारी की गई है, जिसके माध्यम से बाढ़ से क्षति  ग्रस्त फसलों के लिए किसानों को ₹45,000/- तक का अनुदान दिया जाएगा।

अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए आप सभी को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा जो 5 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जाएगा।

Important Dates for बिहार फसल इनपुट अनुदान योजाना

  • आवेदन प्राप्त की तिथि 05 अक्टूबर से है।
  • आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें,  अन्यथा आवेदन उसी रूप में

             48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा।

  • अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह का अपडेट नहीं किया जा सकता है।
  • आवेदन के अंतिम तिथि के बाद 48 घंटे तक का अपडेट मान्य नहीं है।

Bihar Krishi Input Anudan Yojana के लिए पात्रता

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25 का लाभ लेने के लिए आप सभी के पास निम्नलिखित पात्रता का होना जरूरी है।

  1. किसान बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. किसान के फसल का क्षति बाढ़/वर्षा  के द्वारा हुआ हो।
  3. किसान ने खुद के जमीन या बटैया के जमीन पर खेती किया हो।
  4. प्रत्येक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर की खेती का अनुदान दिया जाएगा।

बिहार फसल इनपुट अनुदान योजाना के द्वारा मिलने वाला लाभ

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25 के माध्यम से सभी किसानों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएंगे।

  1. वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 8,500 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  2. सिंचित क्षेत्र के लिए 17,000 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  3. शाश्वत/बहुवर्षीय फसल के लिए 22,500 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  4. यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा।
  5. कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को देय है।

 

सितम्बर माह में प्रथम चरण के वर्षापात से गंगा, कोशी तथा अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि तथा पड़ोसी राज्यों एवं नेपाल में हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के कारण अनुदान हेतु आवेदन करें

 
आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)
 
किसान परिवार के आवेदक को आवेदन देने के लिये OTP उनके पंजीकृत मोबाइल पर भेजा जाएगा, जो आवेदन के लिये आवश्यक एवं गोपनीय है|
 
  • 1. आवेदन प्राप्त की तिथि 05 अक्टूबर से है | आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई भी त्रुटि हो तो, त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के
  • अंदर कर लें, अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटे के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबन्धित त्रुटि में कोई
  • भी बदलाव संभव नहीं होगा | अंतिम तिथि के बाद किसी भी तरह का अपडेट नहीं किया जा सकता है | आवेदन के अंतिम तिथि के बाद 48 घंटे तक का अपडेट मान्य नहीं है |
  •  
  • 2. यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए एक किसान परिवार (पति+पत्नी+अवय्श्क बच्चे) को देय है |
  •  
  • 3. कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले | एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा |
  •  
  • 5. एक पंजीकरण से आवेदक (शाश्वत फसल/गन्ना, धान, खरीफ दलहन, खरीफ तेलहन, मक्का, सब्जी, केला) में हुए क्षति का लाभ ले सकते हैं |
  •  
  • 4. किसान का प्रकार "स्वयं भू-धारी " होने की स्थिति मे भूमि के दस्तावेज़ के लिए (अद्यतन या वर्ष 23-24 का एल.पी.सी/जमीन रसीद),"वास्तविक खेतिहर" के स्थिति में स्व-घोषणा प्रमाण पत्र तथा "वास्तविक खेतिहर + स्वयं भू-धारी" के स्थिति में भूमि के दस्तावेज़ के साथ-साथ स्व-घोषणा पत्र संलग्न करना अनिवार्य है |  स्व-घोषणा प्रमाण पत्र डाउनलोड करें |
  •  
  • 5. कृषि विभाग के विभिन्न योजना में लाभ लेने के लिए आधार से लिंक बैंक खाता अनिवार्य है | योजना की राशि आधार से लिंक बैंक खाते में हीं अंतरित की जाएगी| आवेदक कृपया आधार से लिंक बैंक खाता की प्रविष्टि करें |
 

Bihar Krishi Input Anudan Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक खाता (आधार से लिंक)
  3. किसान रेजिस्ट्रैशन नंबर
  4. खेती की गई जमीन का विवरण
  5. अन्य जरूरी दस्तावेज

How to Apply for Bihar Krishi Input Anudan Yojana?

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25 का लाभ लेने के लिए आप सभी को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन सेवाएं के विकल्प के अंतर्गत बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25 के लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको किसान पंजीकरण संख्या को भरना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • सर्च के बटन पर क्लिक करने के बार आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा,
  • अपने सभी जानकारियों को सही से भरना होगा।
  • जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • अंतिम सबमिट करने के पहले आपको आवेदन का मिलन कर लेना है और सबमिट कर देना है

 

Some Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here