Name of Post:

Bihar New Ration Card & Correcation Ration Card,Name Add, Name Delete Online Apply

Post Date / Update: 22 Oct 2024 | 11:53:33 AM
Short Information:

Bihar  New Ration Card  & Correcation Ration Card Online 2024: नमस्कार दोस्तो क्या आप बिहार के स्थाई निवासी है और आप Ration Card का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए काफी बड़ी खुशखबरी निकलकर आ रही है Bihar  New Ration Card  & Correcation Ration Card Online 2024: के तहत नया पोर्टल शुरू हो चुका है और उसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है आप सभी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले अभ्यर्थी  के लिए आवेदन कर सकते हैं

 
 

 

 


 

Bihar  Ration Card Online Apply 2024

Bihar  New Ration Card & Corracation Ration Card,Name Add,Delete Name

New Ration Card/Add Name/ Name Delete Online Apply 2024

 

Important Dates

  • Application Start Date : 2024
  • Last Date for Apply Online : Coming Soon
  • Complete Form Last Date : Coming Soon

Application Fee

  • Bihar All Candidates : 0/-
  • No Application Fee for the All
  • Candidates Only Registered Online.

Bihar Ration Card Scheme : Age Limit Details 2024

  • Minimum Age :18 Years Maximum Age :+ ........Years.
  • Name Add Age maximum Age 02+........
  • Age Relaxation as per Bihar Ration Card Scheme 2024 Rules.

 

Bihar कार्ड के लाभ:-

  • बिहार राशन कार्ड के कई सारे लाभ है जैसे-
  • जिनके पास भी राशन कार्ड होता है उन्हें प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज जिसमें 2 किलो गेहूं
  • और 3 किलो चावल सरकार द्वारा मुफ्त में दी जाती है
  • राशन कार्ड जिनके पास होता है समय-समय पर सरकार उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है
  • राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड के जरिए कई सारे सरकारी योजना का लाभ दिए जाते हैं
  • ऐसे बहुत सारे लाभ है राशन कार्ड बनवाने के फायदे है
  • राशन कार्ड बनाने के लिए आपको गरीबी रेखा से आना होगा
  • राशन कार्ड बनाने के लिए बिहार के अस्थाई निवासी होनी होगी
  • आवेदन करता का पहले से राशन कार्ड कहीं और नहीं बना होना चाहिए
  • आवेदक सरकारी नौकरी में नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होने चाहिए
  • आवेदक के पास तीन पहिया/चार पहिया वाहन/वाशिंग मशीन फ्रिज नहीं होने चाहिए
  • आवेदक के पास तीन कोठरी से अधिक का पक्के का मकान नहीं होने चाहिए
  • ऊपर बताई गई सभी योग्यता को पूरा करने के बाद आप ने Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Ration Card बनाने के लिए लगने वाले Documents:-

दोस्तों Ration Card बनाने के लिए नीचे बताई गई सभी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड जिनका नाम जोड़ना है
  • पूरे परिवार का सामूहिक फोटो,जिनका नाम जोड़ना है
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • ईमेल आईडी
  • ऊपर बताई गई सभी दस्तावेजों की पूर्ति करने के बाद आप नए Ration Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Bihar ration card rate and benefit in kg:-

राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम से आदित्य सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत माह सितंबर 2021 में प्रति माह प्रति लाभुक

5 किलो खाद्यान्न 2 किलोग्राम गेहूं एवं 3 किलोग्राम चावल मुक्त वितरण किया जा रहा है

परिवारों / लाभुकों की श्रेणी गेहूँ चावल कुल
पूर्विकताप्राप्त श्रेणी (PHH) / प्रति लाभार्थी 2Kg. 3Kg. 5Kg
अन्त्योदय श्रेणी (AAY)/ प्रति परिवार 14Kg 16Kg 35Kg
दर प्रति Kg. रू02/- रू03/-

 

How To Apply Bihar ration card online apply 2024:-

आप सभी उम्मीदवार जो New Ration Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप ने राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं

Step-1 Please Register Your Self Online

  • Bihar ration card online apply 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इनके आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जो इस प्रकार होगा
  • होम पेज पर आने के बाद Important Link के विकल्प में आपको RC Online Apply के तहत Apply For Online> RC का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Login वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां पर आपको मोबाइल नंबर वाले विकल्प को चुनना है
  • अपना Mobile Number को दर्ज करना है और Sing Up वाले विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके नंबर पर एक OTP भेजी जाएगी उस OTP को दर्ज करेंगे
  • और Sing In पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपका Id Create हो जाएगा

Step-2 Login and Apply Online

  • अब आपको Login वाले विकल्प पर क्लिक करना है जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है
  • अब आपको ऊपर पर Apply Online का विकल्प मिलेगा
  • इस पर क्लिक करेंगे जहां पर आपको ग्रामीण और शहरी का चयन करना होगा
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी जाने वाले सभी जानकारी को दर्ज करेंगे और अपना जाति प्रमाण पत्र और
  • आय प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट नंबर को दर्ज करेंगे और सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • अब आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होता है
  • उसके बाद आप अपने परिवार के और भी सदस्यों को जोड़ सकते हैं
  • जिसमें उसकी जानकारी को Fill करेंगे और सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जैसे आवेदक आधार कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र,सामूहिक फोटो
  • और फाइनल समिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे इस प्रकार

 

All Bihar New Ration Card & Correcation

Some Useful Important Links

Apply Online

Click Here

Login

Click Here

Application Status

Click Here

Ration Card Correction

Click Here

Ration Card List

Click Here

Ration Card Details

Click Here

Official Website

Click Here